देश में महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने अहमदाबाद में गुजरात विश्वविद्यालय के एक स्टार्टअप प्लेटफॉर्म ‘herSTART’ का शुभारंभ किया।1
यह गुजरात यूनिवर्सिटी स्टार्टअप एंड एंटरप्रेन्योरशिप काउंसिल (GUSEC) की एक पहल है, जिसका उद्देश्य महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप को सशक्त बनाने में समर्थन देना है।
क्या है, herSTART प्लेटफॉर्म?
‘हरस्टार्ट’ प्लेटफॉर्म महिला उद्यमियों के नवाचार और स्टार्ट-अप प्रयासों को बढ़ावा देगा और उन्हें विभिन्न सरकारी और निजी उद्यमों से जुड़ने में भी मदद करेगा।
यह प्लेटफॉर्म इच्छुक महिला उद्यमियों को मुफ्त में संसाधन और प्रशिक्षण मॉड्यूल प्रदान करने के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म देगा। इस प्लेटफॉर्म में महिला उद्यमियों के लिए एक डिजिटल समुदाय और उनकी सफलता की कहानियों को फैलाने के लिए एक डिजिटल प्रकाशन भी शामिल होगा।