dupatta styles

दुपट्टे को अगर अच्छी तरह से पहना जाए तो पूरी ड्रेस का लुक ही बदल जाता है। अगर दुपट्टा आपने अनोखे ढंग से पहना हो तो आस-पास की सारी नजरें आप पर ही आ कर जाएगी ठहर।

कभी इसको यूं ही कंधे पर डालने के बजाए आप इसे थोड़ा स्टाइल में ड्रेप करके देखिए, आपको इस अकेले कपड़े के महत्व का आभास हो जाएगा।

दुपट्टे का स्टाइलिश ड्रेपिंग तरीका आपके लुक को आकर्षक बना देगा। शादी हो या रिसेप्शन, लहंगे और सूट के साथ स्टाइलिश तरीके से लिया गया दुपट्टा पूरी लुक बदल देता है। 

इन खास मौकों के लिए हम लहंगा या सूट तो कुछ अलग चुन लेते हैं लेकिन दुपट्टा ड्रेपिंग स्टाइल वही घिसा-पिटा ट्राई करते हैं। जबकि आउटफिट की तरह इसे कैरी करने का स्टाइल भी हर मौके के लिए अलग होना चाहिए या नहीं। 

आप ही बताओ थोड़ी डिफरेंट और स्टाइलिश, ऐसी कौन-सी महिला है जो नहीं दिखना चाहती वो भी खास मौकों पर।

तो आप भी दुपट्टे के ड्रेपिंग स्टाइल से दिख सकतीं हैं खास, तो आइए जानते हैं कुछ ड्रेपिंग स्टाइल…

यह भी पढ़ें- क्या आप गलत साइज की ब्रा तो नहीं पहनती? कैसे पता करें ब्रा का सही साइज?

दुपट्टे के साथ बेल्ट ड्रेपिंग स्टाइल

बेल्ट का इस्तेमाल अब ट्रेडिशनल कपड़ों के साथ बहुत चल रहा है और अब तो दुपट्टे के स्टाइल में भी भूमिका अदा करने में कहां पीछे है।

दुपट्टे की प्लीट्स बनाकर एक कंधे पर रखें। एक छोर पीछे और एक आगे की ओर होगा। अब पीछे से आगे की ओर दुपट्टे को कवर करते हुए मैचिंग बेल्ट लगा लें।

दुपट्टा पहनने का ये स्टाइल आपके लुक को घंटों तक मेनटेन रखता है क्योंकि दुपट्टा बेल्ट से बंधा होता है।

यह भी पढ़ें- क्या आप भी तो नहीं करते ब्रेकफास्ट स्किप?

शॉल स्टाइल दुपट्टा ड्रेपिंग

दुपट्टा के इस स्टाइल में इसे शॉल की तरह डाला जाता है। इसको पहनना और स्टाइल करना दोनों ही आसान है। 

दुपट्टे को एक कंधे पर रख कर फिर दूसरे छोर को सामने की ओर से लाकर उसी कंधे पर रख देना है। इस स्टाइल से आप पारंपरिक अंदाज से बेहद खास लगती हैं।

यह भी पढ़ें- 5 योगासन जो हार्मोनल असंतुलन की समस्या से जीतने में करेंगे आपकी मदद

ट्राइंगलर प्लीट्स दुपट्टा स्टाइल

ये स्टाइल सबसे आसान और बैलेंस होता है। दुपट्टा कंधे से होता हुआ पीछे की ओर पिनअप कर दिया जाता है। साथ ही पीछे जाते हुए दुपट्टे के हिस्से में ट्राइंगलर प्लीट्स दी जाती हैं। जिसके साथ दुपट्टे में एक अनोखी डिजाइन बन जाती है। 

यह स्टाइल आपके लुक में चार चांद लगा देता है।

यह भी पढ़ें- जानें रेडीमेड फेस पैक की जगह घर पर कैसे बनाए उबटन

नैरो प्‍लेट्स दुपट्टा ड्रेपिंग स्टाइल

अगर आप डिजाइनर चोली पहनने की सोच रही हैं, तो आप उसके साथ नैरो प्‍लेट्स बना कर एक शोल्‍डर पर दुपट्टे को कैरी कर सकती हैं। 

ये बहुत ही आसान तरीका है। इस स्टाइल में भी आप भी बहुत सुंदर दिखेंगी। 

यह भी पढ़ें- लेडीज अंडरगार्मेंट्स को भारत का पहला ई कॉमर्स ब्रांड बना देने वाली महिला एंटरप्रेन्योर

हाथ और कंधे पर सजा दुपट्टा ड्रेपिंग स्टाइल

इस स्टाइल में दुपट्टा दाएं कंधे और बाएं हाथ के बीच होता है और बहुत स्टाइलिश लगता है। 

अगर आपको कोई स्टाइल समझ न आ रहा हो तो आप यह स्टाइल फोलो कर सकतीं हैं। यह एक ऐसा स्टाइल है जो सभी पर अच्छा लगता है।

यह भी पढ़ें- पीरियड के दौरान कर सकती है यह छः योगासन, मिलेगा दर्द से भी आराम

सिर से शुरू होता स्टाइल

अगर आप ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं तो आप यह स्टाइल अपना सकतीं हैं।

इस स्टाइल के लिए दुपट्टे को सबसे पहले सिर पर रखा जाता है फिर ये दोनों कंधों पर सज जाता है। और फिर इसको हाथों में फंसा कर बाहर की ओर लिया जाता है। 

इस तरह दुपट्टे पर किया गया पूरा काम नजर आता है। इसका कलर,कढ़ाई और पैचवर्क सबकुछ अच्छे से दिखता है।

इसे मैरिड लड़कियों के लिए बेस्ट कहा जा सकता है। इसलिए इसे वही पहनें तो ज्यादा अच्छा रहेगा।

यह भी पढ़ें- देश में महिलाओं के हाल के बारे में क्या कहती है राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस-5) के पांचवे चरण की रिपोर्ट?

दो दुपट्टों वाला स्टाइल

दुपट्टा ओढ़ने का ये स्टाइल आसान भी है और दिखने में अच्छा लुक भी देता है। 

इसके लिए एक दुपट्टे को प्लीट बनाकर एक कंधे से डाल लें। इसे अगर बाएं कंधे पर डालेंगी तो बहुत अच्छा लगेगा। दूसरे दुपट्टे की चौड़े प्लीट्स बनाएं। इसके बाद इसे पीछे की ओर से लें और कंधे से न लेकर कोहनी के पास से दोनों छोरों को दोनों हाथों में लपेट लें। हो गया दुपट्टा स्टाइल।

अगर आपके पास शादी के समय का दो दुपट्टों वाला लहंगा है तो फिर स्टाइल करके आप यही लहंगा दूसरे मौकों पर भी पहन सकती हैं। 

यह भी पढ़ें- कामकाजी महिला छात्रावास योजना, जानें कैसे ले सकती हैं लाभ?

फॉल स्टाइल दुपट्टा ड्रेपिंग स्टाइल

दुपट्टा कैरी करने का यह स्टाइल नया नहीं है, मगर आजकल यह काफी ट्रेंड में है और इस तरह से दुपट्टा पहनना आसान भी है। आप दुपट्टे को बाएं कंधे पर पिनअप कर फ्री छोड़ दें।

लेकिन आपको इस बात पर ध्यान देना होगा कि दुपट्टा जमीन पर टच न हो क्‍योंकि इससे वह खराब भी हो सकता है। 

केप स्टाइल दुपट्टा ड्रेपिंग

आजकल यह स्टाइल भी काफी ट्रैंड में है। इस स्टाइल में दुपट्टे को केप की तरह ओढ़ा जाता है। इसमें आपको पीछे की ओर से दुपट्टे को दोनों कंधों पर डालना होता है। फिर पिनअप कर लें।  

ये स्टाइल बिलकुल हटकर लगता है और इसके साथ ब्लाउज का पूरा लुक सामने आ जाता है। अगर आपका ब्लाउज कुछ हटकर अंदाज में बना है जैसे कढ़ाई,पेंटिंग या पैटर्न तो आपको इसी अंदाज में दुपट्टा ओढ़ना चाहिए।

यह भी पढ़ें- भारत में महिलाओं के लिए सोलो ट्रिप पर घूमने की 10 शानदार जगह

रॉयल स्टाइल दुपट्टा ड्रेपिंग

इस स्टाइल में दुपट्टे को एक शोल्डर पर पिनअप कर, दुपट्टे के एक छोर को कमर पर टकइन किया जाता है। आप भी इस अंदाज में दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। 

गुजराती स्टाइल दुपट्टा ड्रेपिंग

दुपट्टा ओढ़ने का यह एक ट्रेडिशनल गुजराती तरीका है, जिसमें दुपट्टे को सामने एक्रॅास लेकर एक साईड प्‍लेटस को पिनअप करके सिर पर लिया गया है।

उल्‍टा पल्‍लू स्टाइल दुपट्टा ड्रेपिंग

इस तरह के दुपट्टा ड्रेपिंग से लहंगे को साड़ी लुक मिल जाता है। अगर आप ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं, तो साड़ी की तरह ही लहंगे में दुपट्टे को सीधा पल्ला स्टाइल में ड्रेप कर सकती हैं। यह आपको कंफर्टेबल के साथ एथनिक लुक भी देगा।

तो आप भी ट्राई करके देखें ये दुपट्टा ड्रेपिंग स्टाइल।  

Jagdisha हमारे साथ अपनी राय अवश्य सांझा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *